Demat Account Kya Hai? | What is Demat Account Hindi

डीमैट अकाउंट क्या होता है? Demat Account क्यों जरुरी है Stock Market के लिए? Demat Account कहा ओपन होता है और इसमें कितने पैसे लगते है?

कहा से Demat Account खुलवाना अच्छा रहेगा?


आप इसी तरह से सवालों का जवाब जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे है। यहाँ पर आपको ये सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा।

 

दोस्तों आज हम Demat Account से जुड़े कुछ सवालों के बारे में बात करेंगे।

Finance-Hindi-2


Demat Account क्या होता है? | What is Demat Account

 

दोस्तों Demat Account असल में Short-Form है Dematerialized Account का और Dematerialized शब्द का अर्थ होता है किसी भी पेपर Document को डिजिटल रूप में बदलना। यानी की Digital Form में Save करना। Account जिसको हम हिंदी में खाता भी बोलते है इसका मतलब होता है किसी भी चीच का रिकॉर्ड रखना।


तो दोस्तों आपके मन में दो सवाल आने चाहिए वो ये है की आखिर Deamat Account में किस चीच को Dematerialized करते है? और किस चीच का Record Save होता है?

 

चलिए दोस्तों थोड़ी पुराने समय की बात करते है। Digital Banking के आने से पहले लोग पैसो को कैश में ही रखते थे। सारे Transaction Physical Money में होते थे यानी की Cash में होते थे। 


इसमें Problem ये थी की लोगो को बहोत सारा Cash लेकर चलना पड़ता था और उस समय लूटपाट की घटना होती थी। पैसे गुम हो जाते थे या फिर Notes थे वो पुराने हो कर फट जाते थे। सबकुछ मिला कर देखे तो लोगो बहोत ध्यान से Cash को हैंडल करना पड़ता था।

 

पर अब बात अभी की करे तो Digital Banking आयी है तब से सब कुछ बदल चूका है। Cash को लेकर अब बहोत कम लोग Travel करते है।


Digital Banking में अब हमारे पास पैसे Digital फॉर्मेट में होते है। जो Cash से बहोत ज्यादा Safe है। बिलकुल इसी तरह जब लोग पहले Share खरीदता था तो उसे उस Share का Certificate मिलता था। 


जो पेपर के फॉर्म में होता था। ये Certificate ही ये Proof होता था की Share का Owner कोन है।

 

Finance-Hindi-3
Image Credit: Investopedia

इसमें बहोत सारी Problems होती थी। जैसे की Shares Certificates गुम हो जाते थे, लोग नकली Shares Certificates बना लेते थे या फिर Certificates रखे रखे ख़राब हो जाते थे। इसी वजह से इन्वेस्टरों को कई Problems होती थी। 


इन सारी Problems को देखते हुए Government ने 1996 में निर्णय लिया की अब से सारे Share Certificates Digital-Form में रहेंगे। 


यानी की सारे Share Certificates Dematerialized होगे और Digital-Form में Save होगे और Shares के Buy-Sell के Record भी Digital Form में Account में होगा। 

तो दोस्तों हम इसी Account को Demat Account कहते है।

 

बिलकुल उसी तरह जिस प्रकार हमारे पैसे डिजिटली सेव होते है और हम जो खर्च करते है उसका रिकॉर्ड Bank Account में होता है।


मतलब ऐसा Account जिसमे हमारे सारे Shares के Buy-Sell किये हुए सारे Record Digital-Form में सेव रहते है और ये सभी जानकारी इस Account में रहती है उस Account को हम Demat Account कहते है।


तो अगर आप एक कंपनी का Share खरीदते है तो वो आपके Demat Account में जा कर Save हो जाता है। Demat Account को आप एक पर्स समझ सकते है जहा पर सिर्फ और सिर्फ Shares रखे जाते है।


आप Share खरीदते है तो Share इसी पर्स में जाकर सेव होता है और अगर आप Share बेचते है तो इसी पर्स से निकल कर Sell होता है।

 

Why Is Demat Account Important? | आखिर Demat Account क्यों जरुरी है Share Market में ?

 

हमने अभी जाना की जब हम Share खरीदते है तो वो हमारे Demat Account में जा कर सेव हो जाता है। तो अगर हमें किसी कंपनी का Share खरीद कर रखना है।


तो हमें Demat Account ओपन करवाना ही पड़ेगा और बिना Demat Account के हम Share खरीद कर नहीं रख सकते।

 

Where Does A Demat Account Gets Opened? | Demat Account कहा Open होता है?

 

दोस्तों जिस तरह से हमारा Bank Account किसी भी Bank में ओपन होता है और हमारे सारे पैसो का रिकॉर्ड Bank Account में होता है। ठीक उसी तरह Demat Account एक Depository Company में ओपन होता है।


Depository यानी की स्टोर करने की जगह/Deposit करने की जगह और यहाँ पर Share Deposit होते है।

 

बस एक छोटा सा Difference ये है की भारत में बहोत सारी Banks है जहा पर हम अपना Bank Account ओपन कर सकते है। लेकिन Demat Account के लिए भारत में सिर्फ 2 ही Depository Company में अपना Demat Account ओपन करवा सकते है।


तो पहला है CDSL जिसका पूरा नाम है Central Depository Services Limited और दूसरे का नाम है NSDL जिसका पूरा नाम National Securities Depository Limited है। हमारा Demat Account इसी दो Depository में ओपन होते है।

 

अब आपको ये सवाल आ रहा होगा की Brokerage Firms में कैसे Demat Account ओपन होता है?


दोस्तों हम Bank की तरह सीधा Depository में Account नहीं खुलवा सकते। Demat Account हमेशा Brokerage Firms की मदद से ही ओपन होता है।


कोई भी Brokerage Firms चाहे तो Zerodha हो, Upstox हो या कोई ओर वो सभी CDSL और NSDL से ही Connected होते है। आप किसी भी Brokerage Firms से Demat Account ओपन करवायेगे तो आपका Account CDSL में ओपन होगा या तो NSDL में।


जो मैंने अपना Demat Account Groww और Zerodha से ओपन करवाया है और Upstox CDSL से लिंक है। तो मेरा Account CDSL में है।

 

How Much A Demat Account Costs? | Demat Account ओपन करवाने के लिए कितने पैसे लगते है?

 

अब यहाँ पर मैं एक सच और सही बात बताता हु। Demat Account के लिए हर Broker का अपना अलग चार्च होता है। कई Broker 300 रुपये, कोई 500 रुपये, तो कोई 1500 रुपये तक चार्च करते है।


पर इन सब के बीच आते कुछ ऐसे Brokers जो आपका Demat Account बिलकुल फ्री में ओपन कर देते है।


दोस्तों जब भी आपके पास फ्री में Demat Account ओपन करने का ऑफर आये तो सावधान हो जाए फ्री में ओपन करवाने वाले के Commission बहुत ज्यादा होता है। क्युकी उन्हें पता है की वो इनसे कही ज्यादा पैसा हमारे Commission से कमा लेगे।


दोस्तों ये मेरा खुद का अनुभव है इसी लिए मेरी सलाह यही है की आप फ्री में Demat Account ओपन करवाने के चक्कर में ना पड़े।


हम Demat Account काफी समय तक इस्तेमाल करेंगे तो हम 300-400 रुपये बचाने के चक्कर में हर साल 1000 रूपये Commission देना बिलकुल गलत निर्णय है।

 

Which Broker To Choose? | कहा से Demat Account ओपन करवाना अच्छा रहेगा?

 

दोस्तों इस सवाल का जवाब देना थोड़ा मुश्किल है क्युकी इसका जवाब Person To Person Depend करता है।


ये बिलकुल जरुरी नहीं है की जो मुझे पसंद आये वो आपको भी पसंद आये। पर मैं अपने कुछ अनुभव और इन्वेस्टिंग के नजरिये को देखते हुए कुछ बाते जरूर कहना चाहुगा।


दोस्तों इन्वेस्टिंग से ज्यादा जरुरी होता है Savings अगर आप पैसे Save नहीं करेंगे तो इन्वेस्ट करने के पैसे कहा से ला पायेगे। Warren Buffett ने बिलकुल सही कहा है की एक बचाया हुआ रूपया एक कमाया हुआ रूपया से बिलकुल अलग नहीं होता।

 

तो मैं ऐसे Demat Account ओपन करवा ने की सलाह दूंगा। जहा पर Account Opening Fees भले लग जाए पर जहा Commission बहुत कम हो।


ताकि लंबे समय में आपके हजारो लाखो रुपये बच जाए। इस बचाये हुए पैसो को आप इन्वेस्ट करके ओर पैसे बनाये। कोई भी Decision लेने से पहले खास तौर से पैसे से रिलेटेड आप ये सोचे की इसका लंबे समय में क्या Result होगा। यकीन मानिये इस थोड़े देर के विचार से आप  हजारो लाखो रुपये बचा सकते है।

 

दोस्तों हमने यहाँ पर कुछ Links दी है ये हमें लगता है की यहाँ से Demat Account ओपन करवाना बेस्ट है। पर आप अपना Decision देख कर और समझ कर ले।


Zerodha Account Opening: Click Here

Groww Account Opening: Click Here


तो दोस्तों ये था Demat Account से जुडी जानकारी। 

जिसमे हमने जाना की Demat Account क्या होता है? Demat Account कहा पर ओपन होता है? कितने रुपये में Demat Account ओपन करवा सकते है? और कहा पर Demat Account ओपन कर सकते है?